बिग बॉस 12 शुरु हो चुका है, शो में भजन गायक अनूप जलोटा 37 साल छोटी गर्लफ्रैंड जसलीन मथारू के साथ जोड़ी बनाकर शो में एंटर हुए है। शो में एंट्री के बाद से ही दोनों देशभर में अपने रिश्तें की वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं। लोग इन्हें विचित्र जोड़ी के नाम से बुला रहे हैं। शो के ग्रैंड प्रीमियर में दोनों का रिश्ता दुनिया के सामने आने पर सभी का मुंह खुला रह गया था।
उसके बाद से ही ये 'विचित्र जोड़ी' सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर है। इनके ऊपर बने कई मीम्स सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, आइए देखिए आप भी।