इन दोनों लड़कियों का फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सेम-सेक्स कपल की तस्वीरें इतनी खूबसूरत है, हर कोई इन्हें देखने के बाद इसकी तकलीफ कर रहा है। फोटोज़ की ही तरह इस शूट की खास बात ये है कि इनमें से एक लड़की इंडिया (अंजली चकरा) की है तो दूसरी पाकिस्तान (सुंदस मलिक) की। अलग-अलग धर्म और देश से ताल्लुक रखने के बाद भी ये दोनों कपल अपने रिलेशन की खूबसूरती को दुनियाभर में बिखेर रहा है।
फोटोज में इस कपल ने ट्रेडिशनल आउटफिट्स और जूलरी पहनी हुई है और इस ये शूट न्यूयॉर्क में हुआ। फोटोग्राफर ने इस शूट को नाम दिया है "A New York Love Story."