भारतीय राजनीति में सुषमा स्वराज का कद बहुत बड़ा और सम्मानीय है। अपने पद के साथ उन्होंने अंतराष्ट्रीय मंचों पर भारत की गरिमा को बनाए रखा। किसी भी मुद्दे पर बोलते समय जो भरोसा, इत्मीनान और तेज उनके चेहरे पर होता था उससे देश का हर नागरिक जुड़ा हुआ महसूस करता था। भाषा पर उनकी मजबूत पकड़ जटिल बातों को भी ऐसे समझा जाती थी जैसे घर परिवार का कोई बड़ा सदस्य सलाह दे रहा हो। सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता और हाजिरजवाबी ने युवाओं के दिलों में भी उनकी खास जगह बनाई।
मगर अब उनकी सलाह से भारतीय जनता वंचित रह जाएगी। 6 अगस्त 2019 को सुषमा स्वराज का दिल्ली में निधन हो गया। वो 67 वर्ष की थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया और उसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वो काफी समय से बीमार भी चल रही थीं और स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने 2019 में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था।
Most Read: इमरजेंसी के दौर में शादी के बंधन में बंधे थे सुषमा और स्वराज, परिवार नहीं था तैयार
भारतीय राजनीति में ऐसे कई मौके आए जब उन्होंने संसद से लेकर विदेशों तक अपनी बात पहुंचाई। विपक्ष हो या विदेशी नेता, उनके जवाब देने की कला के सभी कायल रहे। इस लेख में उनके दस ऐसे कोट्स को सहेजने की कोशिश कर रहे हैं जो उनकी निडरता, देश के प्रति समर्पण, मजबूत और तेज तर्रार छवि को दर्शाता है।