मुंबई: श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म 'अंधाधुन' जापान में 15 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय के लिए आयुष्मान खुराना राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। भारत में यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और इसकी तारीफ चीन, कोरिया, रूस और कजाकिस्तान सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हुई है।
इस फिल्म में तब्बू और राधिका आप्टे ने भी अहम किरदार निभाए हैं। पिछले साल अक्टूबर में इस फिल्म ने 95.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
View this post on InstagramBlinded by chaos, bound by fate, this one’s going to be a thrilling ride... #AndhaDhun in cinemas October 5th. Trailer out now! Link is in the bio. @tabutiful @radhikaofficial @manavvij #SriramRaghavan @ameet_trivedi @viacom18motionpictures @matchboxpix @zeemusiccompany @andhadhunfilm
आयुष्मान खुराना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के अलावा इस फिल्म को इस साल 'श्रेष्ठ हिंदी फिल्म' श्रेणी का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।
View this post on InstagramHe stumbled upon love. She, fell in it. What does fate have in store for them? Watch #AndhaDhun in cinemas on 5th October to know. Trailer Out Now! Trailer in bio. @tabutiful @radhikaofficial @manavvij #SriramRaghavan @ameet_trivedi @viacom18motionpictures @matchboxpix @zeemusiccompany @andhadhunfilm
कौन बनेगा करोड़पति के तमिल वर्जन को होस्ट करने वाली पहली महिला बनी राधिका सरथकुमार, अमिताभ बच्चन ने दी बधाई