आज देश भर में कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है। अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में सरदार की भूमिका निभा रहे अभिनेता अमिर खान ने गुरु परब पर बधाई देते हुए ट्वीट किया है। आमिर ने पंजाबी में लिखा है - असी सारिया नू गुरु परब दिया लख लख बधाइयां ।
Assi saareyan nu Gurpurab diyan lakh lakh vadhaiyan.
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 12, 2019
Love.
a.
इससे पहले रोडीज के विनर रनविजय संघा ने भी गुरु परब की बधाई दी थी। रणविजय ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एक फोटो इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा था - हैप्पी गुरु पर्व टू यू।
View this post on InstagramHappy Gurupurab to you, your family and friends! @priankasingha @singhakainaat #satnamwaheguruੴ
अपनी आने वाली फिल्म मरजावां के प्रमोशन में लगे सिद्धार्थ मलहोत्रा ने भी गुरु परब की बधाई देते हुए ट्वीट किया है।
Warm wishes to everyone on the occasion of #GuruNanakDevJi's 550th birth anniversary #GuruNanakJayanti #GuruPurab pic.twitter.com/m44TBDffre
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) November 12, 2019