सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 11 शुरू हो चुका है। शो ने शुरू से सुर्खियों में अपनी जगह बनाई हुई है। शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं और नेहा कक्कड़, अनु मलिक, विशाल ददलानी जज कर रहे हैं। शो में जज और होस्ट मस्ती करते रहते हैं। मगर इस बार नेहा कक्कड़ स्टेज पर डांस करते हुए गिर गईं।
बीते सप्ताह के एपिसोड में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ने दिलबर गाने पर डांस किया जिस दौरान नेहा स्टेज पर गिर गईं। दरअसल देश की आवाजा एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट निधि कुमारी ने जज नेहा से स्टेज पर उनके साथ डांस करने के लिए कहा। इस दौरान आदित्य नारायण ने नेहा कक्कड़ के सारे स्टेप हुबहू कॉपी किए। डांस के दौरान आदित्य की हाथ से ग्रिप छूट गई और नेहा गिर गईं।
.@VishalDadlani and @iAmNehaKakkar set the stage on fire! Watch #IndianIdol #DeshKiAwaaz, this weekend at 8 PM #IndianIdol11 @The_AnuMalik pic.twitter.com/3gWt6hLbiX
— Sony TV (@SonyTV) November 8, 2019
नेहा के स्टेज पर गिरने के बाद वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे। गिरने के बाद नेहा भी खुद वहां हंसने लगीं।
And even #AdityaNarayan gets a chance to dance with @iAmNehaKakkar! And until that unfortunate goof at the end where Aditya dropped her, they were quite amazing, weren't they? #IndianIdol11 #DeshKiAwaaz @The_AnuMalik @VishalDadlani pic.twitter.com/gfs8ZGIOVZ
— Sony TV (@SonyTV) November 10, 2019
आपको बता दें नेहा कक्कड़ इंडियल आइडल का खुद हिस्सा रह चुकी हैं। वह सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थी। उन्होंने इंडियल आइडल का बीता सीजन भी जज किया था।