मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने पिछले साल शादी की थी। दोनों कपल्स एक-दूसरे का खूब सपोर्ट करते हैं और सार्वजनिक तौर पर अपना प्यार भी जगजाहिर करते हैं। उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। निक ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर उनके फैंस एक बार फिर इस जोड़े से इंप्रेस हो गए हैं।
निक जोनस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो प्रियंका चोपड़ा के रुटीन स्किन केयर प्रोडक्ट्स में से शीट मास्क निकालकर यूज करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं प्रियंका की शीट मास्क का इस्तेमाल करता हूं। जब कभी-कभी मेरा फेशियल मॉश्चिराइजर या कुछ और खत्म हो जाता है, तो मैं उसका यूज कर लेता हूं। मुझे लगता है, उसे शेयर करना अच्छा लगता है और हो सकता है कि ऐसा ना भी हो।'
Good Newwz Trailer Review: अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, डिफरेंट कॉन्सेप्ट के साथ मिलेगी भरपूर कॉमेडी
View this post on InstagramMy everything ️ #karwachauth
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में 'द स्काई इज पिंक' में नज़र आई थीं, जिसमें जायरा वसीम और फरहान अख्तर भी लीड रोल में थे। इन दिनों वो 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें राजकुमार राव भी नज़र आएंगे।
View this post on InstagramKarwa chauth at a @jonasbrothers concert. Definitely a first I’ll always remember! ️ @nickjonas #karwachauth
Bigg Boss 13: अरहान खान ने सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई के लिए लिखा 'लव एंड सपोर्ट' नोट
निक की बात करें तो वो भी जल्द ही फिल्म 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' में दिखाई देंगे।