बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह अकसर ही अपने मसल्स और अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं। सर्बिया में 'बागी' की तीसरी किश्त की शूटिंग कर रहे टाइगर की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। जिसमें उनके बाइसेप्स साफ नजर आ रहे हैं।
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा की जिसमें वह एक स्लीवलेस जैकेट पहने हुए हैं और अपनी टोन्ड बॉडी की झलकियां अपने फैंस को दिखाते नजर आ रहे हैं।
'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने 100 फिल्में कंप्लीट होने पर कही ये खास बात
तस्वीर में इस जैकेट के साथ टाइगर ने एक कार्गो पैंट को पेयर किया है और आंखों में सनग्लास लगाए हुए हैं।
View this post on Instagram#baaghi3 #actionday2
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "हैशटैगबागी3 हैशटैगएक्शनडे2।"
टाइगर द्वारा साझा की गई इस तस्वीर को अब तक 3,01,004 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
रणवीर सिंह को 'सुपर ड्रग' मानती हैं दीपिका पादुकोण, खास फोटो को शेयर कर लिखा हाले दिल
टाइगर के फैंस को उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आ रही हैं। कई यूजर्स ने लिखा झक्कास तो कई फैंस से द एक्शन किंग जैसे कमेंट किए।
अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी हैं।