सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 का सभी को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के गानों के ऑडियो पहले रिलीज किए जा चुके हैं। अब फिल्म के गाने 'यू करके' का वीडियो रिलीज हो गया है। गाने में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा मस्ती करते नजर आ रहे हैं। गाने का ऑडियो कुछ हफ्तों पहले रिलीज कर दिया गया था।
यू करके गाना सलमान खान और पायल देव ने गाया है। इसे कंपोज साजिद-वाजिद ने और लिरिक्स दानिश सबरी ने लिखे हैं। गाने की कोरयोग्राफर वैभवी मरचेंट हैं।
सलमान खान ने गाने की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- ये करो, वो करो, सब करो, जो करना है करो लेकिन करो तो।
View this post on InstagramYe karo, wo karo, Sab karo, do whatever u want to do man lekin karo #YuKarke (Full Song Link in bio) @arbaazkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudheva @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @thesajidwajid @payaldevofficial @danishsabri12 @vaibhavi.merchant @skfilmsofficial @saffron_bm @tseries.official
सोनाक्षी सिन्हा ने गाने को शेयर करते हुए लिखा- देखिए रज्जो और चुलबुल पांडे का नॉटी रोमांस।
View this post on InstagramDekhiye Rajjo aur Chulbul Pandey ka naughty romance with #YuKarke LINK IN BIO @beingsalmankhan @arbaazkhanofficial @saieemmanjrekar @prabhudheva @kichchasudeepa @thesajidwajid @payaldevofficial @danishsabri12 @vaibhavi.merchant @skfilmsofficial @saffron_bm @tseries.official
आपको बता दें दबंग 3 को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा के साथ साईं मांजरेकर और सुदीप किच्चा अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 20 दिसंबर को 4 भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलगु में रिलीज हो रही है।