फेमस टीवी शो 'मधुबाला' फेम गुंजन उतरेजा दूसरी बार अपनी शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका से शादी की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। दीपिका और गुंजन दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे और 20 नवंबर को दोनों से शादी कर ली। इस शादी में अपारशक्ति खुराना, मनीष पॉल सहित कई बॉलीवुड और टीवी स्टार शामिल हुए।
एक्टर गुंजन ने अपने इंस्टागाम में शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें गुंजन नीले कलर का शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लाल पगड़ी और मैचिंग हार पहना हुआ है।
View this post on InstagramTogether is a beautiful place to be Deepika & I, thank you all for showering us with your love . . . . . . . / : @isrraniphotography
वहीं उनकी पत्नी दीपिका के लुक की बात करें तो वह लाल रंग के दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
शादी की कई ओर तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है।
आपको बता दें कि गुंजन से साल 2007 में पल्लवी से शादी की थी। गुंजन पर शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगा था। उनकी पत्नी पल्लवी ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी। इस केस के बाद करीब 7 साल रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया।