फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने अपने बॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन से सगाई कर ली हैं। एक्ट्रेस फ्रीडा ने इस बात का ऐलान अपने इंस्टागाम अकाउंट पर किया है। उन्होंने कैरी ट्रैन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें बॉलीवुड स्टार्स के साथ अन्य हस्तियों के शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है।
फ्रीडा ने अपने बॉयफ्रेंड फोटोग्राफर कोरी ट्रैन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''अब सबकुछ समझ आने लगा है। जिंदगी, दुनिया, पहले बहाए गए आंसू और कोशिशें सबकुछ समझ आने लगा है। कुशल लवर्स ने प्यार के बारे में जो भी बाते कही हैं वे भी समझ में आने लगे हैं।"
View this post on InstagramIt all makes sense now. Life makes sense, the world makes sense, the past tears and trials make sense, what wise old lovers said about love makes sense, where I am makes sense and where I want to go completely makes sense. . You my love are just the most beautiful creation to have ever walked into my life. And you are here to stay. Well, I am making you stay. Ha! All my love with all my heart️. . Oh and Happiest Birthday sweet Fiancé ! . : @samanthamarq
मधुबाला' फेम एक्टर गुंजन उतरेजा ने अपनी गर्लफ्रेंड से की दूसरी शादी, एक्स वाइफ ने लगाया था ये आरोप
फ्रीडा ने आगे लिखा, "तुम मेरी जिंदगी के अब तक के सबसे बेहतरीन इंसान हो। तुम्हें यहीं रहना है और मैं तुम्हें यहीं रहने दूंगी। पूरे दिल से तुम्हें ढेर सारा प्यार।"
View this post on InstagramWe ended the last days of summer with the most glorious group of humans celebrating the birthday of a very special man @aaronpaul at an unbelievably magical place @aniprivateresorts . The salty cleansing ocean air, soul-nourishing conversations, the always picture-perfect sunsets and many rounds of @doshombres mezcal was enough reason to never want it to end! Until next time.... @godomrep
तापसी पन्नू ने विक्की कौशल को बताया खराब को-स्टार, जानिए असली वजह
फ्रीडा ने इसके साथ अपनी और कोरी की एक खूबसूरत तस्वीर भी पोस्ट की है।
फ्रीडा के इस पोस्ट पर नर्गिस फाकरी और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों ने हार्ट ईमोजी देकर कमेंट किया है।
कोरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "मेरे लिए जन्मदिन का इससे शानदार तोहफा और क्या हो सकता है। मंगेतर।"