Bigg Boss 13 Updates: रियलिटी शो बिग बॉस 13 में इस समय नया कैप्टन चुनने का दौर चल रहा है। वहीं दूसरी ओर सदस्यों के बदले रवैये के कारण घर का पूरा माहौल बदल चुका है। इस सप्ताह शहनाज के स्वयंवर में पारस की टीम जीती है। जिसके बाद पारस की टीम में कैप्टन के चुनाव को लेकर सहमति न होने के कारण शहनाज, हिंदूस्तानी भाउ दावेदारी हासिल की है। वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ की टीम से आपसी सहमति के बाद स्वयं सिद्धार्थ और हिमांशी सामने आए हैं। जिसमें टास्क तो सिद्धार्थ जीतते हैं लेकिन शेफाली हिमांशी को घर का अगला कैप्टन बना देती हैं।
वहीं घर के कामों में कम भागीदारी होने के कारण भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव वीकेंड के वार से पहले ही घर से बेघर हो गए हैं। वहीं वीकेंड की वार नमें देखने को मिलेगा कि सलमान खान कैसे सिद्धार्थ शुक्ला की क्लास लेते हैं।