इस प्रोमो को देखकर एक यूजर का कहना है कि रश्मि खुद ही ग्रुप बनाकर सिद्धार्थ पर चढ़ती है।
इस यूजर का कहना है कि रश्मि का हर बार का यही नाटक है। झगड़ालू कहीं की।
इस यूजर का कहना है कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 का विनर देखना चाहते हैं।
इस यूजर का कहना है कि रश्मि देसाई को पहली फुर्सत में निकालो।
एक यूजर का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला महान है और वो वन मैन आर्मी है।
इस फैन ने लिखा कि उनको रश्मि की शक्ल तक पसंद नहीं है।
एक यूजर का कहना है कि ये लोग इविक्ट होने के बाद भी नहीं सुधरने वाले हैं।
एक यूजर का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला टाइगर है।
इस साल का बिग बॉस 13 काफी ज्यादा चर्चा में हैं और बिग बॉस एक के बाद एक ट्विस्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। बिग बॉस हाउस के सदस्यों की बात करें तो इस समय सबसे ज्यादा चर्चा सिद्धार्थ शुक्ला की हो रही है जो कि छाए हुए हैं। बीते दिन रश्मि देसाई और देबोलिना भट्टाचार्जी के घर के वापस लौटने के बाद गेम पूरी तरह से बदल गया। सभी को पता था कि सभी मिलकर सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ लड़ेगे जो कि आज बिग ब़स प्रोमो में नजर आ रहा है।
सत्ते पे सत्ता रीमेक में ऐसा होगा अनुष्का शर्मा का किरदार ? ऋतिक रोशन के साथ बन गई जोड़ी!
इस प्रोमो में आप देखेंगे सभी मिलकर सिद्धार्थ शुक्ला पर काम का दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला वन मैन आर्मी की तरह खड़ हैं।
उन्होने रश्मि देसाई से बोला कि.. 'तुम सब कितने हो....11...12...भाड़ में जाओ सब...मैं तुम लोगों से यहां पर रिश्ता बनाने नहीं आया हूं।' इस प्रोमो के सामने आने के बाद सिद्धार्थ के फैंस काफी खुश हैं और इस तरह का रिएक्शन दे रहे हैं...